Wednesday, 17 February 2010

मुनि श्री पुलक सागर जी महाराज

23 फरवरी को मप्र में प्रवेश करेंगे




भोपाल। जैन संत मुनि श्री पुलक सागर जी महाराज 23 फरवरी को रतलाम की ओर से मध्यप्रदेश की सीमा में प्रवेश करेंगे। मुनिश्री ने पिछला चतुर्मास बांसवाडा राजस्थान में किया था। वे लंबे समय बाद मप्र की लौट रहे हैं।

मुनि श्री पुलक सागर जी महाराज बांसवाडा से मंगल विहार करके राजस्थान में मप्र की सीमा पर स्थित नोगमा में विराजमान हैं। नोगमा में उनके सानिघ्ध्य में चौबीस भगवान के चरण कमलों की स्थापना की जा रही है। इसके कार्यक्रम के बाद मुनिश्री संघ सहित 23 फरवरी की सीमा में प्रवेश करेंगे। मप्र में उनकी आगवानी के लिए इंदौर, भोपाल, रतलाम, उज्जैन के कई लोगों के पहुंचने की संभावना है। मुनि श्री पुलक सागर जी महाराज के सान्निध्य में इंदौर में पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment